जिलाधिकारी ने 5 साल से ज्यादा लंबित राजस्व मामलों को जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने 5 साल से ज्यादा लंबित राजस्व मामलों को जल्द निस्तारण के दिए निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 दिसम्बर 2024। गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में मासिक स्टाफ बैठक आयोजित की। बैठक में राजस्व वाद, वसूली, मजिस्ट्रीयल जांच, ऑडिट आपत्तियों, खतौनी नकल, भवन निर्माण, पुलिस थानों, पार्किंग, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए पांच साल से अधिक लंबित राजस्व मामलों को जल्द समाप्त करने और छह माह से अधिक पुराने मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

उन्होंने राजस्व वसूली में प्रगति लाने के लिए बड़े बकायदारों की पहचान करने और राजस्व मामला प्रबंधन प्रणाली (आरसीएमएस) के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर 100% अपडेशन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। एनडीपीएस अधिनियम के तहत गंभीर मामलों के लिए 4-5 राजपत्रित अधिकारियों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए।

सामुदायिक शौचालयों की स्थिति और जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं की नियमित जांच के साथ-साथ रैन बसेरों और कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावासों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने और निराश्रित पशुओं के लिए अस्थाई शैड बनाने की व्यवस्था पर भी ध्यान देने को कहा गया।

नगर निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदेय स्थलों और मतगणना केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ-साथ तहसील नैनबाग के नवनिर्मित भवन और बालगंगा में नेटवर्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए गए। खाद्य अभिहित अधिकारी को होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्र, एएसपी जे.आर. जोशी, एसडीएम देवेंद्र नेगी, सोनिया पंत, मंजू राजपूत, संदीप कुमार, अपूर्वा सिंह, एआरटीओ संदीप राज, खाद्य अभिहित अधिकारी मनोज समेत तहसीलदार, कानूनगो, और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories