भारतीय वैदिक ज्योतिष सर्वश्रेष्ठ विज्ञान है: दीपक कुमार
ऋषिकेश 9 दिसम्बर। भारतीय वैदिक ज्योतिष सर्वश्रेष्ठ विज्ञान है, क्योंकि इसके द्वारा पूरे वर्ष भर सौरमंडल में घटित होने वाली घटनाओं का पहले ही बिना किसी उपकरण के आकलन किया जाता है।
उपरोक्त विचार कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं संस्कृत शिक्षा के सचिव दीपक कुमार ने व्यक्त किए। वह काली कमली संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2025 के लिए वाणी भूषण पंचांग का विमोचन कर रहे थे, सचिव ने कहा कि ज्योतिष पर विश्वास न करने वाले लोगों की स्थिति ठीक इसी प्रकार हैं ,जैसे सूर्य को देखकर भी कोई कहे कि उजाला नहीं है।
सहायक निदेशक एवं उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि वाणी भूषण पंचांग के माध्यम से गणित करने वाले त्रिलोचन व्यास एवं पंचांग के संरक्षक दुर्गा दत्त व्यास के ज्ञान का परिणाम है, कि समय पर संपूर्ण भारतवर्ष के लोगों को उनके पंचांग के माध्यम से वर्ष भर पढ़ने वाले त्योहारों एवं घटनाओं का ज्ञान प्राप्त हो जाता है।
मौके पर उपस्थित पंचांग के संरक्षक दुर्गा दत्त व्यास ने कहा कि उनका प्रयास रहता है, कि प्रत्येक व्रत एवं त्योहार पर सटीक निर्णय दिया जाए और आज सचिव एवं सहायक निदेशक जैसे शासन के विद्वान अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलने से पंचांग कर्ताओं का उत्साह बढ़ गया है। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विकास कोठारी, हरीश पांडे, विपुल बहुगुणा सहित छात्रों ने स्वस्तिवाचन कर अतिथियों का स्वागत किया।