उत्तराखंड पुलिस की तत्परता से बची युवती की जान, परिजनों ने जताया आभार

टिहरी गढ़वाल 15 दिसम्बर । गुजरात से उत्तराखंड घूमने आई एक युवती का कल शाम मुनिकी रेती के तपोवन तिराहे पर स्कूटी से गिरने के बाद गंभीर हादसा हो गया। युवती, नित्या भूपेन्द्र भाई प्रजापति, जो स्कूटी पर सवार थी, अचानक गिरने से बेहोश हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इंटरसेप्टर वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नित्या को आयुष्मान अस्पताल, क्रिया योग आश्रम में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने जांच के बाद नित्या को हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी, जिसके बाद यातायात पुलिस ने उसे निर्मल अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया। यहां भी युवती को होश नहीं आया, जिसके चलते पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश ले जाकर भर्ती कराया।
एम्स में चिकित्सकों ने पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद नित्या का इलाज शुरू किया। लंबे उपचार के बाद आज सुबह 7 बजे नित्या को होश आ गया और डॉक्टरों ने उसके स्वास्थ्य में सुधार की पुष्टि की।
इस हादसे के दौरान उत्तराखंड पुलिस की त्वरित सहायता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए नित्या के पिता भूपेन्द्र भाई दया भाई ने व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया। पुलिस की इस तत्परता और मानवीय प्रयासों की हर ओर प्रशंसा हो रही है।