पुलिस ने नानी से बिछड़े बच्चे को परिजनों से मिलाया
टिहरी गढ़वाल 6 जनवरी । मोक्ष धाम जानकी पुल के पास एक 4-5 वर्षीय बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया। पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम राम (काल्पनिक) बताया और बताया कि वह अपनी नानी के साथ आया था। पुलिस ने बच्चे के परिजनों की तलाश के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ की।
जांच के दौरान जानकारी मिली कि बच्चा अपनी नानी मुन्नी देवी के साथ शीशम झाड़ी, गली नंबर 11 में किराए पर रहता है। पुलिस ने अथक प्रयास करते हुए उसकी नानी मुन्नी देवी को चौकी जानकी पुल बुलाया और बच्चे को उनके सुपुर्द किया।
मुन्नी देवी ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। यह उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशन में हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन स्माइल के तहत जनपद पुलिस ने 60 से अधिक गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद किया है।