जिलाधिकारी ने सीएसआर फंड से विकास कार्यों को गति देने के लिए बैंकर्स के साथ बैठक की

जिलाधिकारी ने सीएसआर फंड से विकास कार्यों को गति देने के लिए बैंकर्स के साथ बैठक की
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 20 जनवरी 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के तहत जनपद में विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रमुख बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि वे सीएसआर मद में उपलब्ध धनराशि का उपयोग कर जिले के रिमोट क्षेत्रों में उल्लेखनीय और बड़े कार्यों को प्राथमिकता दें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सीएसआर फंड का उपयोग रिमोट क्षेत्रों में मिनी ब्रांच और एटीएम खोलने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि किसी एक विद्यालय को चिन्हित कर उसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा मिल सके।

उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि उच्च स्तर पर समन्वय स्थापित कर ऐसे प्रस्ताव तैयार किए जाएं जो जिले के विकास में दीर्घकालिक योगदान दे सकें। जिलाधिकारी ने एलडीएम मनीष मिश्रा को निर्देश दिया कि फरवरी माह में सीएसआर फंड पर पुनः एक बैठक आयोजित की जाए, जिसमें इन प्रस्तावों पर प्रगति की समीक्षा की जा सके।

बैठक में शामिल अधिकारी
इस बैठक में एलडीएम मनीष मिश्रा, एक्सिस बैंक से महादेव जोशी, एचडीएफसी से दीपम कैन्तुरा, पीएनबी से सुमित रावत, और आईडीबीआई से विक्रांत शेहरावत सहित अन्य बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए और सीएसआर फंड का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी की इस पहल को जिले में शिक्षा, बैंकिंग, और आधारभूत ढांचे के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories