राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को पोस्टल बैलट से मतदान की दी अनुमति
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करण माहरा का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि श्री माहरा द्वारा 18 जनवरी 2025 को राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे गए पत्र के परिणामस्वरूप निकाय चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया है। अब निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलट के माध्यम से कर सकेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और राकेश राणा ने सभी निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों से अपील की है कि वे अपने मत का प्रयोग जरूर करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान दें।
इस फैसले को लेकर कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। नेता द्वय ने इस निर्णय के लिए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य निर्वाचन आयोग का विशेष आभार व्यक्त किया।