टिहरी जलाशय में मत्स्य संरक्षण एवं संवर्धन हेतु 1 लाख मत्स्य बीज का संचय, महाशीर संरक्षण पर हुई गोष्ठी

टिहरी जलाशय में मत्स्य संरक्षण एवं संवर्धन हेतु 1 लाख मत्स्य बीज का संचय, महाशीर संरक्षण पर हुई गोष्ठी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 5 फरवरी 2025 – बुधवार को मत्स्य विभाग के तत्वाधान में जलाशय विकास जिला योजना के अंतर्गत टिहरी जलाशय में मत्स्य संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 01 लाख मत्स्य बीज (रोहू, कॉर्प, कतला, महाशीर) का संचय किया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मत्स्य बीज का संचय किया। सीडीओ ने जलाशय में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केज कल्चर की स्थापना के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टिहरी जलाशय में मत्स्य उत्पादन और संरक्षण को नई दिशा देने के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए अवसर खोलने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

गोष्ठी में जलीय पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वैज्ञानिक मत्स्य पालन, दोहन की विधियों और अवैध मत्स्य शिकार को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने जलाशय में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केज कल्चर की स्थापना के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सहायक निदेशक मत्स्य उपेंद्र प्रताप सिंह और जलाशय प्रभारी अमोद नौटियाल ने छात्रों व स्थानीय लोगों को मत्स्य पालन और जलीय पर्यावरण के महत्व की जानकारी दी।

मत्स्य बीज संचय के दौरान ITBP के डिप्टी कमांडेंट मनोहर बिष्ट, मत्स्य निरीक्षक अनिल रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप पंवार, सचिव गोपाल रतूड़ी, उत्तरायणी भागीरथी समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्र रावत, जगदीश कंसवाल, प्रदीप पंवार, जगदीप, दीपक, पवन, बलबीर, मंदीप, प्रवीन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम टिहरी जलाशय में मत्स्य उत्पादन और संरक्षण को नई दिशा देने के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए अवसर खोलने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories