टिहरी झील कोटी कॉलोनी में 38वें राष्ट्रीय रोइंग खेल प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न

टिहरी झील कोटी कॉलोनी में 38वें राष्ट्रीय रोइंग खेल प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न
Please click to share News

‘‘रोइंग खेल प्रतियोगिताओं में 05 स्वर्ण एवं 04 कांस्य पदक लेकर नम्बर वन पर रहा मध्य प्रदेश।‘‘

‘उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने रोइंग खेल में प्राप्त किये 02 रजत एवं 01 कांस्य पदक।‘‘

टिहरी गढ़वाल। बुधवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत तीन दिवसीय रोइंग खेल प्रतियोगिताएं वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल मंे सम्पन्न हुई। रोइंग खेलों के तहत ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी में कुल 12 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें सर्विस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड सहित 19 राज्यों के 210 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमंे 114 पुरूष खिलाड़ी एवं 96 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। रोइंग खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों एवं सोविनियर से सम्मानित किया गया।

टिहरी झील में आयोजित 38वें राष्ट्रीय रोइंग खेल प्रतियोगिताओं मंे मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 05 स्वर्ण व 04 कांस्य, सर्विसेज स्पोटर््स कंट्रोल बोर्ड 05 स्वर्ण, हरियाणा 01 स्वर्ण व 04 रजत, केरल 01 स्वर्ण, 02 रजत व 01 कांस्य, उत्तराखण्ड 02 रजत व 01 कांस्य, उड़ीसा 02 रजत, महाराष्ट्र 01 रजत एवं 01 कांस्य, उत्तर प्रदेश 01 रजत तथा अण्डमान निकोबार, मेघालय, मणिपुर एवं तमिलनाडू के खिलाड़ियों ने 01-01 कांस्य पदक प्राप्त किये।

उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने रोइंग खेल में 02 रजत एवं 01 कांस्य पदक प्राप्त किये। इनमें नवदीप सिंह ने मैनस् सिंगल स्कल में तथा आशीष गोलियन, सौरभ कुमार, नीरज व रवि ने मैनस् फोर में रजत पदक हांसिल किया, जबकि जसवीर सिंह व हरेन्द्र सिंह ने पुरूष जोड़ी में कांस्य पदक प्राप्त किया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा दीप्ति रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, एडिशनल डारेक्टर खेल अजय अग्रवाल, आईटीबीपी अधिकारी आशुतोष बिष्ट, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी सहित आईटीबीपी, डीओसी के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी, खिलाड़ी, मीडिया एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories