Ad Image

जीआईसी पौखाल के वार्षिकोत्सव में छात्रों की अद्भुत प्रस्तुतियां, योग और ताइक्वांडो में दिखाए हैरतअंगेज करतब

जीआईसी पौखाल के वार्षिकोत्सव में छात्रों की अद्भुत प्रस्तुतियां, योग और ताइक्वांडो में दिखाए हैरतअंगेज करतब
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। भिलंगना ब्लॉक के पीएम-श्री राजकीय इंटर कॉलेज, पौखाल में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर योग और ताइक्वांडो के हैरतअंगेज करतबों तक, पूरे आयोजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शनिवार को आयोजित इस भव्य समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य विमला राणा, एसएमसी अध्यक्ष भगवान सिंह कुमाईं और पीटीए अध्यक्ष घनश्याम कोठियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए छात्रों की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

सांस्कृतिक संध्या में बिखरी लोकसंस्कृति की छटा
छात्राओं आकांक्षा, सलोनी, नंदिनी, यामिनी, तनीषा, साक्षी, वर्षा, आयुषी और कालज ने गढ़वाली और पंजाबी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन शानदार प्रस्तुतियों ने उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और संगीत की मिठास से कार्यक्रम को सराबोर कर दिया।

योग और ताइक्वांडो के शानदार प्रदर्शन से जीता दिल
छात्राओं दिव्या और कल्पना ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन करते हुए स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास का संदेश दिया। प्राणायाम, भुजंगासन, कपालभाति जैसी विधाओं का प्रदर्शन कर उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की प्रेरणा दी। वहीं, दिव्या और आकांक्षा ने ताइक्वांडो के हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों से जबरदस्त तालियां बटोरीं।

मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
परीक्षा और सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कमलेश्वर नौटियाल, अजयपाल सिंह, विक्रम नेगी, दिनेश भट्ट, रीना चौहान, शशिकांत उनियाल, सरिता आर्य, लक्ष्मी पंवार सहित विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह वार्षिकोत्सव न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारने का मंच बना, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित करने वाला यादगार अवसर साबित हुआ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories