विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों और निक्षय मित्रों को किया गया सम्मानित

टिहरी गढ़वाल 24 मार्च 2025 । विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला सभागार, नई टिहरी में “Yes We Can End TB: Commit, Invest, Deliver” थीम के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की 19 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली ग्राम पंचायतों में चम्बा ब्लॉक की 16 और जाखणीधार ब्लॉक की 3 पंचायतें शामिल हैं। इसके साथ ही 2 निक्षय मित्रों, 2 डॉट्स सपोर्टरों और 1 टीबी चैम्पियन को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद की 332 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक पूरे जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि टीबी के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं और जनपद को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने क्षय रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस जीवाणु के कारण होती है। यह मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है, लेकिन किडनी, रीढ़ और मस्तिष्क जैसे अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। यह रोग हवा के माध्यम से फैलता है, जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता, छींकता, बोलता या गाता है। इसके प्रमुख लक्षणों में लंबे समय तक खांसी, बलगम या खून आना, सीने में दर्द, बुखार, वजन घटना और रात में पसीना आना शामिल हैं।
डॉ. श्याम विजय ने कहा कि टीबी का समय पर इलाज जरूरी है, वरना यह जानलेवा हो सकती है। इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से संभव है, लेकिन मरीज को दवाएं बीच में नहीं छोड़नी चाहिए। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान यदि मरीज को कहीं और जाना पड़े, तो ट्रीटमेंट कार्ड साथ रखें, जिससे देशभर में कहीं भी दवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।
इस अवसर पर जनपद मुख्यालय में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सुमन पार्क तक छात्र-छात्राओं और प्रशिक्षकों ने टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली भी निकाली। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी जितेंद्र भंडारी, डीपीआरओ एम.एम. खान, ग्राम प्रधान, निक्षय मित्र, टीबी चैम्पियन, डॉट्स सपोर्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।