राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत वित्तीय प्रबंधन व प्रोजेक्ट प्रोफाइल पर प्रशिक्षण

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत वित्तीय प्रबंधन व प्रोजेक्ट प्रोफाइल पर प्रशिक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 अप्रैल 2025। देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में चल रहे बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवें और छठे दिन छात्र-छात्राओं को वित्तीय प्रबंधन एवं प्रोजेक्ट प्रोफाइल तैयार करने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

पांचवे दिन, विषय विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक पंवार ने छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्ट प्रोफाइल तैयार करने की प्रक्रिया सिखाई। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने बिजनेस आइडियाज को मूर्त रूप देते हुए प्रोफाइल तैयार की। साथ ही, उन्हें BMC (बिजनेस मॉडल केनवास) की जानकारी भी दी गई, जिससे वे अपने उद्यम की समग्र योजना को समझ सकें। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रीमती मीना ने वित्तीय प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी।

छठवें दिन, ग्राम्य विकास विभाग से आए रिसोर्स पर्सन श्री जोत सिंह पंवार ने छात्र-छात्राओं को ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्थानीय पादप भीमल के शैंपू, आंवला के सर्फ पाउडर व शैंपू, एलोवेरा जेल और बुरांश के जूस के व्यावसायिक उपयोग के बारे में बताया और उन्हें रोजगार के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात, देवभूमि उद्यमिता विकास योजना, टिहरी के समन्वयक श्री सरवेन्द्र सिंह रावत ने विद्यार्थियों को योजना की विशेषताओं से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि यह योजना नव उद्यमियों को हर स्तर पर सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करती है। साथ ही, छात्र-छात्राओं को अपने बिजनेस आइडियाज और इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में समस्त प्रशिक्षणार्थी, प्राध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories