जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न, विकास कार्यों की प्रगति पर हुई समीक्षा

टिहरी गढ़वाल, 19 अप्रैल 2025। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को जिला सभागार, नई टिहरी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता टिहरी संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने की। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति, पिछली बैठक की कार्यवाही पर अनुपालन रिपोर्ट और वर्तमान उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
सांसद श्रीमती शाह ने नव-निर्वाचित नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों का स्वागत करते हुए उन्हें अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी, ताकि जिले के प्रत्येक क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, उद्योग, दूरसंचार आदि योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान
सांसद ने सीएमओ डॉ. श्याम विजय से ऑटिज्म पीड़ित बच्चों और डायलिसिस सुविधाओं की जानकारी ली। डॉ. विजय ने बताया कि आरबीएसके टीम द्वारा ऐसे बच्चों को चिन्हित कर जिला अस्पताल में लाया जाता है। वहीं डायलिसिस सुविधा हेतु हंस फाउंडेशन के सहयोग से योजना गतिमान है। सांसद ने बाल विकास विभाग को जिले में सेक्स रेश्यो 926 से बढ़कर 953 तक पहुंचने पर सराहना की।
विधायकों के सुझाव और मुद्दे
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए सड़कों के मानकों में बदलाव की आवश्यकता जताई। विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने नेटवर्क समस्याओं के समाधान के लिए बीएसएनएल अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करने को कहा। साथ ही उन्होंने मनरेगा के तहत भूमि सुधार एवं गौशालाओं की मॉनिटरिंग का कार्य स्थानीय निकायों को सौंपने का सुझाव भी रखा।
जिलाधिकारी की अपील और दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए विषयों का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में टिहरी जिले की हाईस्कूल में आठवीं और इंटरमीडिएट में पांचवीं रैंक प्राप्त करने पर शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही सुगम्य भारत योजना के अंतर्गत प्रस्ताव भेजने और सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए।
अन्य महत्वपूर्ण सुझाव व चर्चाएं
समिति सदस्यों ने पीएमजीएसवाई द्वारा 250+ आबादी वाले ग्रामों की सूची साझा करने, जौनपुर के बंद कोल्ड स्टोर के निरीक्षण, नगर सड़कों के लोनिवि को हैंडओवर, नालियों की सफाई, पेयजल लाइनों के सुधार, केन्द्रीय विद्यालयों के संचालन, फलदार पौधों के रोपण, पिरूल कलेक्शन सेंटर की स्थापना, कूड़ा वाहन उपलब्धता और हर गांव में पर्यावरण मित्र नियुक्ति जैसे मुद्दे उठाए।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, विभिन्न नगर पंचायत अध्यक्षों, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।