चारधाम यात्रा पूर्व मॉक ड्रिल: टिहरी जनपद के स्यांसू और कीर्तिनगर में आपदा प्रबंधन की तैयारियों का परीक्षण

टिहरी गढ़वाल, 24 अप्रैल। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में चारधाम यात्रा के मद्देनज़र उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसी क्रम में टिहरी जनपद के कंडीसौड़ तहसील अंतर्गत स्यांसू (राष्ट्रीय राजमार्ग-34) और कीर्तिनगर पुल क्षेत्र में मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
स्यांसू क्षेत्र में भूस्खलन की स्थिति का अभ्यास
प्राकृतिक आपदा के परिदृश्य में स्यांसू में भारी मलबा आने से करीब 100 से 150 वाहन फंसने की स्थिति दर्शाई गई। मौके पर जेसीबी, एक्सकेवेटर और टिपर भेजे गए। लगभग 4 बसें, 30 कारें, 6 ट्रक और 20 बाइक प्रभावित हुईं। लोगों के लिए राहत सामग्री जैसे 50 पानी की बोतलें, 25 फूड पैकेट्स वितरित किए गए। पेयजल पाइपलाइन टूटने और विद्युत तार लटकने की सूचना पर संबंधित विभागों को कार्य हेतु सूचित किया गया। दो लोग मलबे से नीचे गिर गए जिन्हें रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया गया।
कीर्तिनगर में ट्रैफिक जाम की स्थिति
कीर्तिनगर पुल के दोनों ओर 200 से 300 लोग फंसे दिखाए गए। ट्रैफिक को चौरस पुल से डायवर्ट किया गया। जाम में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी, दूध व ड्राई फ्रूट प्रदान किए गए। 40 बड़े वाहन, 100 से अधिक छोटे वाहन और 30 बाइक जाम में थीं। दो मजदूर (आमिर व बहादुर, निवासी उत्तर प्रदेश) एक ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए जिन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है। ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु पुलिस द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
प्रशासन रहा पूरी तरह सतर्क
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपूर्ण स्थिति की मॉनिटरिंग की गई। आईआरएस टीम में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एएसपी जे.आर. जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीएसओ, जल संस्थान, विद्युत, वन विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। स्टेजिंग एरिया कंडीसौड़ में छाम इंटर कॉलेज और कीर्तिनगर में स्थापित किया गया।
ड्रोन से निगरानी, राहत व पुनः संचालन
ड्रोन कैमरों से ट्रैफिक की निगरानी की गई। राज्य आपदा प्रबंधन कार्यालय के उच्चाधिकारियों द्वारा दोनों स्थलों की रियल टाइम जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बाद में स्यांसू और कीर्तिनगर दोनों क्षेत्रों में ट्रैफिक सामान्य कर दिया गया तथा डायवर्जन हटाए गए।