चमोली में तीर्थयात्रा मार्ग पर तीसरी आंख भी रखेगी नजर: 158 सीसीटीवी कैमरे लगाए

चमोली। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के मद्देनजर चमोली पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यात्रा मार्ग पर 158 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें भूस्खलन संभावित क्षेत्रों पर 18 कैमरे भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि यात्रा मार्ग को 19 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जो बाइक से निगरानी करेंगे। गौचर, लंगासू, पीपलकोटी और गोविंदघाट समेत 31 स्थानों पर सीमित वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ 4 एसडीआरएफ, 2 एनडीआरएफ, 4 डीडीआरएफ और 2 जल पुलिस टीमों की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा, बदरीनाथ और गौचर में ट्रैफिक निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा टीमें सक्रिय रहेंगी।