कमान्द में NDRF का स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम, छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

टिहरी गढ़वाल, 28 अगस्त 2025। राजकीय महाविद्यालय कमान्द में आज NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संयुक्त कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय इंटर कॉलेज कमान्द के लगभग 232 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर गौरी सेवक ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन सीखना हर नागरिक के लिए आवश्यक है, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे प्रशिक्षण बेहद उपयोगी हैं।
NDRF टीम ने प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, CPR, स्टेचर बनाने के तरीके, बाढ़ व अग्नि से बचाव, खोज एवं बचाव उपकरणों की जानकारी दी और व्यावहारिक अभ्यास भी कराया। छात्रों व शिक्षकों ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया।
NDRF टीम के श्री ओम प्रकाश ने बताया कि कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ड्रॉल के मार्गदर्शन में पूरे उत्तराखंड में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। टिहरी जनपद में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक 15 स्थानों पर कार्यक्रम होंगे।
इस दौरान SDRF टीम ने अपनी कार्यप्रणाली समझाई तथा मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी ने आपातकालीन नंबरों व सेवाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य ने NDRF, SDRF एवं आपदा प्रबंधन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से होते रहें तो सभी के लिए लाभकारी होंगे।