टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी के अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) श्री एल.पी. जोशी बने मुख्य तकनीकी अधिकारी

Please click to share News

ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी कॉम्पलेक्स के प्रतिष्ठित परियोजना प्रमुख अधिशासी निदेशक श्री एल.पी. जोशी जी की हाल ही में कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी (Chief Technical Officer – CTO) के पद पर पदोन्नति हुई है। श्री जोशी ने टीएचडीसीआईएल के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में कार्यभार ग्रहण किया है ।
सच्चा विकास वही है, जो तकनीकी रूप से उन्नत होने के साथ-साथ समाज को भी सशक्त करे। श्री एल.पी. जोशी ने टिहरी में यह साबित किया है कि तकनीकी उत्कृष्टता और सामाजिक संवेदना एक साथ चल सकती है। श्री एल.पी. जोशी एक कुशल टेक्नोक्रेट हैं, वें अपने गहन तकनीकी ज्ञान, सशक्त प्रबंधकीय क्षमता, दृढ़ निश्चय तथा संगठन के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते है | महोदय ने अपने कार्यकाल के दौरान परियोजना निष्पादन और परिचालन दक्षता में एक अमिट छाप छोड़ी है तथा संगठन के तकनीकी, प्रशासनिक एवं परिचालन क्षेत्रों में उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया | श्री जोशी ने परियोजना के सफल संचालन, नवाचार एवं बेहतर कार्यप्रणाली को संचालित किया। उनके मार्गदर्शन में टिहरी परियोजना ने अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं और संगठनात्मक दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई ।
तकनीकी दक्षता के साथ-साथ श्री एल.पी. जोशी ने सामाजिक सरोकारों को भी सदैव प्राथमिकता दी। उनके मार्गदर्शन में स्थानीय समुदायों के उत्थान हेतु अनेक जनकल्याणकारी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण तथा कौशल विकास से जुड़ी पहलें शामिल रहीं। वे सदैव यह मानते हैं कि किसी भी परियोजना की सफलता केवल तकनीकी प्रगति में नहीं, बल्कि समाज के समग्र विकास में निहित होती है। श्री एल.पी. जोशी जी ने न केवल टिहरी परियोजना के जटिल तकनीकी पहलुओं को कुशलतापूर्वक संभाला बल्कि स्थानीय समुदायों के जीवन में सुधार लाने के लिए टीएचडीसीआईएल के सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत जन कल्याण एजेंडे को भी ज़मीन पर उतारा। उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने टिहरी परियोजना को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है |
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की पम्प्ड स्टोरेज परियोजनाएँ (Pumped Storage Projects – PSP) देश की ऊर्जा सुरक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा संतुलन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उनके नेतृत्व में ही टिहरी (पीएसपी) की 1000 मेगावाट की चार यूनिटों में से 250-250 मेगावाट की प्रथम एवं द्वितीय यूनिटें वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन कर रही है एवं शेष अन्य दो यूनिटों (500 मेगावाट) का कार्य भी विश्व-स्तरीय विशेषज्ञों की देख-रेख में अंतिम चरण मे गतिमान है | उन्होंने इस परियोजना को न केवल ऊर्जा भंडारण का माध्यम बल्कि ग्रिड स्थिरता और नवीकरणीय ऊर्जा के समायोजन का उपकरण बनाने की दिशा में कार्य किया।
मुख्य तकनीकी अधिकारी के रूप में, श्री एल.पी. जोशी का दायित्व अब न केवल तकनीकी नवाचार का मार्गदर्शन करना होगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कंपनी की तकनीकी रणनीति एवं उसके सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ पूरी तरह से एकीकृत हो। उनका विज़न ‘मेगावाट’ उत्पादन के साथ-साथ ‘मेगा-सोशल-इम्पैक्ट’ पर भी केंद्रित होगा।
मुख्य तकनीकी अधिकारी के रूप में, वे टीएचडीसीआईएल को ‘जिम्मेदार ऊर्जा उत्पादन’ के अगले स्तर तक ले जाएंगे। उनका लंबा और उत्कृष्ट अनुभव टीएचडीसीआईएल के तकनीकी और विकास संबंधी कार्यों को एक नई दिशा देगा।
टीएचडीसीआईएल परिवार तथा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने श्री एल.पी. जोशी जी की पदोन्नति पर हर्ष व्यक्त किया एवं उन्हें उनके नए दायित्वों हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे अपने अनुभव, तकनीकी दक्षता एवं नेतृत्व कौशल से संगठन को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएगें |
मुख्य तकनीकी अधिकारी के रूप में, श्री एल.पी. जोशी जी कंपनी की समग्र तकनीकी रणनीति, अनुसंधान और विकास, तथा परियोजनाओं में अत्याधुनिक तकनीकों के कार्यान्वयन की देखरेख करेंगे।


Please click to share News

Garhninad

Related News Stories