प्रतापनगर में विद्यालय स्तर पर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित
टिहरी गढ़वाल, 28 अक्तूबर। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों के क्रम में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) टिहरी के तत्वावधान में श्री शिव संस्कृत विद्यालय, शिलवालगाँव (प्रतापनगर ब्लॉक) में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन, न्यूनीकरण एवं त्वरित राहत-बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डी.डी.एम.ए. टिहरी के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं व कार्मिकों को भूकंप, आग, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपाय, प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर निर्माण, निकासी मार्ग एवं सी.पी.आर. तकनीक की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र नैनवाल सहित कुल 64 छात्र-छात्रा एवं विद्यालय कर्मी उपस्थित रहे।
Skip to content
