वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक निर्धारित लक्ष्यों की करें प्राप्ति-डीएम
गढ़ निनाद * 28 फरवरी 2020
नई टिहरी: गत दिवस देर सांय तक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम ने मनरेगा, एनआरएलएम, आईफेड, कृषि भूमि संरक्षण, रुर्बन कलस्टर, ग्राम्य विकास अभिकरण के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। विकासखण्ड प्रताप नगर, नरेन्द्र नगर, थौलधार के अंतर्गत मनरेगा कार्यो की खराब स्थिति एवं धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी प्रकट करते हुए मुख्य विकास अधिकारी निर्देश दिये कि यदि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं हो पाती है तो सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी को एडवर्स एंट्री देना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि विकासखण्ड स्तर पर कार्यो को सम्पादित करने के लिए खंड विकास अधिकारी के साथ-साथ पूरी टीम जिसमें जे.ई. कार्यक्रम अधिकारी, बीबीएम आदि की भी ज़िम्मेदारी निर्धारित करने के साथ-साथ दैनिक रुप से प्रगति की समीक्षा करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कार्य समाप्ति की डेडलाईन को लक्ष्य मानते हुए कार्य करा जाय तो समय पर लक्ष्य की प्राप्ति होना संभव है। उन्होंने मनरेगा की समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना के अंतर्गत मनरेगा जाॅब कार्ड धारक को एक एक वर्ष में 100 दिन के रोज़गार दिये जाने का प्रावधान है। यदि जाॅब कार्डधारक लिखित रुप में रोज़गार के लिए आवेदन करता है तो 15 दिन के भीतर रोज़गार दिया जाना आवश्यक है। रोज़गार न दे पाने की स्थिति में सम्बन्धित आवेदन कर्ता को बेरोज़गारी भत्ता दिये जाने का प्रावधान है। आवेदन कर्ता को रोज़गार 5 किमी. के रेडियस में दिया जाना होता है। इससे अधिक दूरी पर टी.ए. दिये जाने का भी प्राविधान है।
जिलाधिकारी ने आईफैड द्वारा जनपद में किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आईफैड द्वारा किये जा रहे कुछ सफल कार्यो जिनमें बंजर भूमि को समूहों के माध्यम से उपजाऊ बनाना, चारा विकास, फलोद्यान विकास,कलैक्शन सेंटर आदि को जनपद के अन्य स्थानों पर भी लागू किया जा सकता है। इस हेतु खंड विकास अधिकारी एवं आईफैड अधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, परियोजना निर्देशक डीआरडीए भरत चन्द्र भट्ट, डीडीओ आनन्द भाकुनी, प्रबंधक आजीविका डाॅ.हीराबल्लभ पंत, विकासखण्डों के खंड विकास अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, बीएम आदि उपस्थित थे।