राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी नैखरी में ऑनलाइन क्लासेज के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी नैखरी में ऑनलाइन क्लासेज के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 20 अक्टूबर

जामणीखाल (टिहरी): दिनांक 20 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी नैखरी टिहरी गढवाल में TCSION Digital Class Room के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पा उनियाल द्वारा की गई।

महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री शाकिर शाह (Learning Officer) ने समस्त प्राध्यापकों को TCSiON Digital Class Room के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करने की जानकारी दी। जिसमें प्राध्यापकों को विभिन्न माध्यम – ब्लॉग, बाइट, लाइव कॉन्फ्रेन्स, मीडिया इत्यादि से छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने के माध्यम के बारे में बताया गया।

प्राचार्या ने कहा कि TCSiON के द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न माध्यमों से पढ़ने का मौका मिलेगा, और उनकी सीखने की शामता में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा की TCSiON छात्र – छात्राओं को नई तकनीक से अवगत कराने की अच्छी पहल है। इसके अतिरिका प्राचार्या ने कहा कि आगे हम महाविद्यालय स्तर से भी स्मार्ट क्लासेज लेने का प्रयास करेंगे। साथ ही इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के संयोजक श्री शाकिर शाह की सराहना की।

इस कार्यशाला में डॉ0 सुषमा चमोली, डॉ० पी० एस० बिष्ट, डॉ० गुरुप्रसाद थपलियाल, डॉ० विनोद कुमार रावत, सुश्री अनुपा फोनिया, डॉ० ऋचा गहलोत, डॉ० आशुतोष जंगवाण, डॉ० देवेन्द्र रावत, नरेश लाल, डॉ० अंकिता गोरा, सौग्या कटियाल, गौरव सिंह नेगी, सरन सिंह आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन समिति के संयोजक श्री शाकिर शाह के द्वारा किया गया तथा कमेटी के अन्य सदस्य डॉ० देवेन्द्र, श्री गौरव ने सहयोग दिया।


Please click to share News

admin

Related News Stories