विविध न्यूज़

मैं कांग्रेस की बालिका वधू हूँ, कांग्रेस के अलावा कभी कोई पार्टी नहीं देखी – हरीश रावत

Please click to share News

खबर को सुनें

बिग ब्रेकिंग-नैनीताल। मुख्यमंत्री रहते एक स्टिंग मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटकती देख उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा मैं कांग्रेस की बालिका वधू हूँ। कांग्रेस के अलावा कभी कोई पार्टी देखी ही नहीं है इसीलिए मेरे खिलाफ इस तरह की केस आरहे हैं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ख़िलाफ़ सीबाआई एफआईआर दर्ज कर सकती है । हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सीबाआई ने कोर्ट को जानकारी दी कि सीबीआई जांच पूरी हो गई है एजेंसी एफआईआर दर्ज करने जा रही है ।      

बताते चलें कि राज्य में 2016 में विधायकों की ख़रीद-फ़रोख्त के मामले में राज्यपाल ने सीबीआई जांच की संस्तुति की थी. इसके बाद हरीश रावत पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी तो पूर्व मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट की शरण ली । हाईकोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया कि अगर कोई भी निर्णय सीबीआई को लेना होगा तो पहले हाईकोर्ट से अनुमति लेनी होगी. इसी आदेश का पालन करते हुए सीबीआई ने हाईकोर्ट को बताया कि वह एफ़आईआर दर्ज करने जा रही है ।   2016 की राजनीतिक उठापटक के दौरान राज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की थी लेकिन कांग्रेस की सरकार बहाल होते ही कैबिनेट ने सीबीआई जांच को खत्म कर एसआईटी की जांच की संस्तुति कर दी थी. कैबिनेट के इस फैसले को तब कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले हरक सिंह रावत ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और कहा था कि कैबिनेट इस सीबीआई जांच को निरस्त नहीं कर सकती. इसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को कोई भी निर्णय लेने से पहले कोर्ट से अनुमति लेने को कहा था। सीबीआई के हरीश रावत पर एफ़आईआर दर्ज करने की तैयारियों के बीच हरीश रावत ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस सबके पीछे बीजेपी सरकार है हालांकि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और वह न्यायालय की शरण लेंगे ।  


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!