शासन-प्रशासन

औली में सात फरवरी से नेशनल स्कीईंग एंड स्नोबार्ड चैंपियनशिप का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

जीएनन्यूज़ * 25 जनवरी 2020

चमोली: विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल औली में सात फरवरी से नेशनल स्कीईंग एंड स्नोबार्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में स्कीइंग स्पर्धाएं आयोजित होंगी। इन स्पर्द्धाओं में महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखण्ड, जम्मू कश्मीर और आर्मी टीम के लगभग 250 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 

शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने नेशनल स्कीईंग गेम की तैयारियों को लेकर सड़क, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, जीएमवीएन, आईटीवीपी एवं अन्य अधिकारियों को दो फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। गेम्स की ओपनिंग एवं क्लोजिंग सेरमनी के लिए आईटीवीपी को ज़िम्मेदारी सौंपी गई। 

जिलाधिकारी ने सीएमओ को स्कीइंग के दौरान आर्थोपेडिक सर्जन व फिजीसीयन के साथ बेसिक मेडिकल उपकरण और पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की व्यवस्था रखने, नगर पालिका को साफ-सफाई एवं अलाव की व्यवस्था रखने तथा गेम्स के प्रचार प्रसार के लिए जोशीमठ नगर क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गो पर होर्डिग्स, बैनर, पोस्टर एवं लाईटिंग की व्यवस्था करने को कहा गया। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, आईटीबीपी के अस्टिेंट कंमाडर नरेन्द्र सिंह, आदि अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!