रानीचौरी क्लब ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
गढ़ निनाद, 9 फरवरी 2020
नई टिहरी: नेहरू युवा केंद्र की पहल पर बादशाहीथौल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने दौड़, वॉलीबाल, कबड्डी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। शनिवार को नेहरू युवा केंद्र की ओर से बादशाहीथौल खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक अविनाश कुमार ने कहा कि अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए मेहनत और प्रैक्टिस करना जरूरी है। कबड्डी प्रतियोगिता रानीचौरी क्लब और मोलधार के बीच खेली गयी, जिसमें रानीचौरी क्लब विजेता रहा। इस मौके पर सभासद रघुवीर रावत, सुशील कुमार बहुगुणा, सुमित रावत, अंजलि रावत, मानवेंद्र बिष्ट और महेश आदि मौजूद थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर शनिवार को जिले के विभिन्न न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौतों के आधार पर 90 वादों का निस्तारण किया गया। इस दौरान 66 लाख 51 हजार की धनराशि जमा हुई। नई टिहरी जिला न्यायालय में जिला जज कुमकुम रानी की अध्यक्षता में लोक अदालत आयोजित किया गया। प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि जिला जज ने पांच वादों का निस्तारण करते हुए नौ लाख 27 हजार, कुटुंब न्यायाधीश शेषचंद ने एक वाद का निस्तारण, सीजेएम राहुल श्रीवास्तव ने तीन वादों का निस्तारण करते हुए छह लाख 46 हजार, सिविल जज सीनियर डिविजन संदीप कुमार ने तीन वाद, नरेंद्रनगर में सिविल जज जूनियर डिविजन भूपेंद्र शाह ने दो और मनोज सिंह राणा ने एनआईएक्ट के एक वाद का निस्तारण किया।