विभिन्न राज्यो से आये 595 लोग पहुंचे अपने घर
गढ़ निनाद न्यूज़,नई टिहरी 16 मई 2020। जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें द्वारा फैसिलिटी एवं होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। शनिवार दोपहर तक देश के विभिन्न राज्यो से आये 595 लोगो को मुनिकीरेती से उनके गांवों तक जिला प्रशासन द्वारा सकुशल पहुंचाया गया। जिस पर प्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को तमाम व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद किया।
अब तक अन्य राज्यों से 6605 व्यक्ति जनपद में अपने घर आ चुके है। आतिथि तक कुल 5924 व्यक्ति होम कॉरेन्टीन एवं 4584 व्यक्ति संस्थागत कॉरेन्टीन पर है। तहसील प्रशासन द्वारा कॉरेन्टीन पर रखे गए व्यक्तियों से कॉरेन्टीन प्रोटोकाल के तहत अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
आज जनपद से कोरोना संक्रमण के लक्षण संबंधी कोई सेम्पल नही लिया गया है। अबतक कुल 48 सेम्पल लिए जा चुके है। जिसमे से 2 सेम्पल की जांच रिपोर्ट आज ही आयी है। जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की कोई पुष्टि नही हुई है। आज चेक पोस्टों पर कुल 5541 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसी के साथ कुल स्क्रीनिंग का आंकड़ा 82622 हो गया है।