Ad Image

कोरोना: आम और ख़ास में फर्क क्यों?

कोरोना: आम और ख़ास में फर्क क्यों?
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 2जून 2020

नई टिहरी:  प्रदेश के कबीना मंत्री सतपाल महाराज परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें एवम उनके घर पर ठहरे सभी लोगों को क्वारेन्टीन किया गया। महाराज सपत्नीक परिवार समेत एम्स में भर्ती किये जाते हैं। आनन फानन में टेस्ट होते हैं फिर उनके कुछ लोगों को छुट्टी दी जाती है। सोशल मीडिया पर हो हल्ला होने के बाद कांग्रेस को भी मामले को तूल देने मौका मिल गया। 

जब ज्यादा ही हो हल्ला होने लगा, एम्स प्रशासन सवालों के घेरे में आने लगा तो फिर डिस्चार्ज किये लोगों को पुनः भर्ती किया गया। ऐसे में तो सवाल उठने लाज़मी हैं, क्यों कि कोरोना के लिए न तो कोई राजा- महाराजा है और न आम- खास। सवाल फिर वही कि “आम और ख़ास में फर्क क्यों?”

महाराज की वजह से सीएम सहित पूरे मंत्रिमंडल को होम क्वारेन्टीन होना चिंता का विषय तो है ही लेकिन जिन मंत्रियों ने इस दौरान जिलों में आला अधिकारियों के साथ बैठकें की, अपने कार्यकर्ताओं से मिले वहां कोरोना संक्रमण के खतरे  से कैसे इनकार कर सकते हैं।

टिहरी जिले के अंतर्गत शनिवार को प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा जिला सभागार में जिले के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे। यही नहीं राज्यमंत्री के द्वारा विश्वविद्यालय श्रीदेव सुमन में भी बैठक आयोजित की गई। गजा में जिले के कृषि मंत्री ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिले के कई अधिकारियों ने भाग लिया।

इन बैठकों के बाद लोगों में यह सवाल भी उठने लगे हैं कि कहीं जिले के आला अधिकारी, नेता व जनता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में न आ जाएं। टिहरी विधायक द्वारा रविवार को टिपरी ब्लाक मुख्यालय पर 51 ग्राम पंचायतों को कोरोना से निजात पाने के लिए बड़ी संख्या में सामग्री बांटी गई जो निश्चित तौर पर सराहनीय कार्य है। इसमें सोशल डिस्टनसिंग का खयाल भी रखा गया होगा,लेकिन कोरोना काल में इस तरह भीड़ करना भी तो उचित नहीं है। 

सारी परिस्थितियों को देखते हुए और कोरोना संक्रमण के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार जो नियम आम लोगों के लिए जारी किए गए हैं क्या प्रदेश के आला अधिकारियों और मंत्रियों के लिए भी प्रदेश में यही नियम लागू होंगे यह चर्चा आम लोगों में है। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। भगवान ना करे कि कहीं इस संक्रमण का असर प्रदेश के अन्य मंत्रियों पर पर पड़े अन्यथा टिहरी जिले सहित जिले के अधिकारियों पर भी संक्रमण का असर देखने को मिल सकता है। देखना है कि प्रदेश सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।

इधर टिहरी में रविवार तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 77 हो गयी है। जिला धीरे धीरे ओरेंज जॉन से रेड जोन की ओर अग्रसर हो रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories