उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन
तहसील दिवस में दर्ज हुए 79 जन समस्याओं संबंधी आवेदन पत्र

टिहरी गढ़वाल। मंगलवार को उप तहसील पावकी देवी के अन्तर्गत रा.इ.का. पावकी देवी में अपर जिलाधिकारी टिहरी अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया।
इस मौके पर 79 जन समस्याओं संबंधी आवेदन पत्र दर्ज किये, जो जल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग से संबंधित रहे। एडीएम ने 16 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, डीपीआरओ एम.एम. खान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।



