टिहरी पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में चला व्यापक सफ़ाई अभियान
गढ़ निनाद न्यूज़* 19 जुलाई 2020
टिहरी: आज रविवार को डेंगू एवं कोविड-19 से बचाव को लेकर पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली एवं सभासदगणों की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा मैसर्स जीरो वेस्ट इन कारपोरेशन के माध्यम से स्वैच्छिक सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया।
पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली एवं सभासद गणों की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा साईं चौक बौराड़ी से अभियान की शुरुआत की गई। पालिका द्वारा सांई चौक से छमुण्ड होते हुए आईटीआई परिसर नई टिहरी तक सड़क के दोनों ओर सफाई अभियान चलाया गया।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हमारा मकसद पूरे पालिका क्षेत्र को साफ सुथरा रखना है। बरसात का सीज़न आरम्भ हो गया है और ऐसे में डेंगू का भी खतरा रहता है इसलिए सभी लोगों को साफ सफ़ाई का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने शहरवासियों से सफाई अभियान से जुड़ने की अपील की।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह सजवान, शिव सिंह सजवान, प्रीतम नेगी, सभासद सतीश चमोली, अनीता थपलियाल, गीता राणा समेत कई पालिकाकर्मी मौजूद रहे।