आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ने सेक्टर-20 के कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस
गढ़ निनाद न्यूज़* 15 अगस्त 2020
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ने सेक्टर 20 के पार्टी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई। इस मौके पर पार्टी संगठन मंत्री विक्रम सिंह पुंडीर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए देश के वीर शहीदों को नमन किया। जिनके अमर बलिदान की बदौलत पूरा देश आज़ादी की खुली हवा में सांस ले रहा है।
विक्रम सिंह पुंडीर ने पार्टी सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा हम सब आज गौरवशाली महसूस कर रहे हैं कि आज से ठीक 73 वर्ष पूर्व हमे आजादी मिली थी ।
उन्होंने कहा देश की आजादी के संघर्ष की गाथा बहुत बड़ी है और इसका वर्णन कुछ मिनटों में नहीं किया जा सकता है।
पुण्डीर ने कहा कि हर भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए जो योगदान दिया वो कभी भूलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता सेनानियों के सपनो के भारत के निर्माण को पुरा करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं तथा नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए अग्रसर हैं।
इस मौके पर कौशल सिंह, ललित मोहन, दलीप कुमार, दिनेश दलेरे, ओम प्रकाश तिवारी, राधेश्याम यादव,वीरेंद्र सिंह वीरू, रमेश कुमार, हरचरण दिलावर, डॉo चंद्रप्रकाश, धीरेंद्र विक्रम, ममता, सुधीर कुमार, वीरेंदर, राकेश शर्मा, सुमित सबलोक, विकास इत्यादि लोग मौजूद रहे।