Ad Image

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नही: दिनेश घनै

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नही: दिनेश घनै
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 1 फरवरी 2021।

नई टिहरी। पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक प्रतिभाएं छिपीं हैं। जरूरत है उनको उभारने की। समय समय पर खेलकूद जैसी प्रतियोगिताएं होनी चाहिए। धनै 

जाखणीधार मे एवं स्व0 रमेश लाल एवं स्व० चंदन सिंह पंवार स्मृति में आयोजित ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। 

सोमवार को जाखणीधार मे व्यापार मंडल द्वारा आयोजित स्व०रमेश लाल एवं स्व० चंदन सिंह पंवार स्मृति टूर्नामेंट के समापन अवसर पर धनै ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 31 हजार और उप विजेता टीम को 15 हजार की धनराशि ईनाम स्वरूप प्रदान की गई।

टूर्नामेंट के फाइनल में कोटी कॉलोनी एवं महादेव क्लब नवाकोट के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमे कोटी कॉलोनी टीम ने एक तरफा जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली । 

मुख्य अतिथि दिनेश धनै ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजनों से जहां ग्रामीण प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है, वहीं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन  भी होता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर उजपा के जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत , ब्लॉक अध्यक्ष  धर्म सिंह गुनसोला, फरशुराम रतूड़ी ,यशवंत परमार , दीपराज परमार , शीशपाल पंवार , जसपाल राणा , राजेश टम्टा, सुरेश भट्ट , दीपेंद्र रतूड़ी , रतन पंवार , रघुवीर पंवार , शिवम नरेश कुडियाल , अंजलि आर्य , प्रताप गुसाईं , यशपाल पंवार , भगवती रतूड़ी आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories