Ad Image

सनसनीखेज हत्याकांड के अभियुक्त गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 20 मार्च 2021। 

नई टिहरी। एसएसपी टिहरी गढ़वाल तृप्ति भट्ट ने कैम्पटी मे हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। इस प्रकरण में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन दिन के अंदर ही मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

एसएसपी ने बताया की अगर पुलिस तत्परता न दिखाती तो तीनों आरोपी हिमाचल भागने में सफल हो जाते। उन्हें यमुना पुल से गिरफ्तार कर लिया गया। 

एसएसपी ने बताया कि 17 मार्च को संजू पुत्र कमल दास निवासी टिकरी ने थाना कैंपटी  मे अपने भाई (बुआ के लड़के) शिवदास निवासी हकोगी थाना पुरोला की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस पर पुलिस ने 302 भादवि में अभियोग दर्ज किया गया। 

एसएसपी ने बताया की सीओ नरेन्द्र नगर रविंद्र कुमार चमोली ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया जिसके बाद थानाध्यक्ष केम्पटी के नेतृत्व में थाना पुलिस एवं एसओजी टीम गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। 

टीम ने महज तीन दिन मे आरोपी नितिन कुमार पुत्र मदनलाल मूल निवासी नौगांव हाल निवासी वार्ड-1 मशरूम प्लॉट थाना सहसपुर, दिनेश दास पुत्र रोशन दास निवासी मौलधार थाना थत्यूड़ का हत्या में शामिल होने पर गिरफ्तार किया।

कैम्पटी पुलिस ने जब नितिन व दिनेश से  पूछताछ की तो उन्होंने अपराध स्वीकार करते बताया कि मृतक शिवदास अपनी पत्नी पिंकी के साथ शराब के नशे में मारपीट करता था। पिंकी अभियुक्त नितिन से पहले से परिचित थी तथा पति द्वारा मारपीट की खबर दिया करती थी जिससे नितिन को सहानुभूति हो गयी और दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ने लगा। इसी कारण पिंकी और नितिन शिवदास को रास्ते से हटाना चाहते थे। 

16 मार्च 2021 को पिंकी ने नितिन को बताया कि शिवदास घर पर अकेला है। नितिन ने अपने साथी दिनेश कुमार की सहायता से शिवदास को पहले उसी के कमरे में शराब पिलाई और बाद में उसके सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी।

इसके बाद नितिन, दिनेश एवं पिंकी का उक्त प्रकरण में षड्यंत्र सामने आने पर धारा 120 बी व 201 भादवि में वृद्धि करते हुए तथा पिंकी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर तीनों को  गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर  सरिया, खून लगी बेड सीट, तकिया एवं मृतक के जूते बरामद किए जिनको अपराधीयों ने पेट्रोल पम्प के पास झाड़ियों मे छुपा दिया था।

पुलिस टीम पुरस्कृत

एसएसपी ने बताया कि उक्त पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा 5 हजार तथा स्वंय उनके द्वारा ढाई हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है।

टीम में थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल थाना केम्पटी, उप निरीक्षक आशीष कुमार प्रभारी एसओजी टिहरी, हेड कांस्टेबल शीशपाल सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह राणा, उपेंद्र भंडारी,अनिरुद्ध, योगेंद्र सिंह, उबेद उल्ला, राकेश व राहुल आदि शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories