अस्पतालों की मनमानी से शिक्षकों को नहीं मिल रहा गोल्डन कार्ड का लाभ-चन्द्रवीर नेगी
नई टिहरी, गढ़ निनाद ब्यूरो। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर नेगी ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष/महामंत्री को पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गोल्डन कार्ड स्कीम के तहत हॉस्पिटलों द्वारा शिक्षकों को अनावश्यक रूप से गुमराह करने का आरोप लगाया है।
नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज में तमाम प्रकार की अड़चने लगाकर शिक्षकों को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है जिससे शिक्षकों में इस स्कीम के प्रति काफी रोष है। संगठन के द्वारा कई दौर की वार्ता एवं लिखित शिकायतों के बावजूद भी इसमें कोई सुधार नहीं किया जा रहा है जिससे की तमाम शिक्षक साथियों में भारी रोष है।
नेगी ने संघ के नेताओं से हॉस्पिटलों की मनमानी के खिलाफ शासन स्तर पर विस्तृत रूप से बातचीत करने की मांग की है ताकि शिक्षकों को इस योजना का लाभ मिल सके। कहा कि एक ओर वर्तमान समय में शिक्षकों को गोल्डन कार्ड का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है और दूसरी ओर शिक्षकों के वेतन से पैसा काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि टिहरी जिला कार्यकारिणी ने इस योजना से लाभ न मिलने तक वेतन कटौती बंद करने की मांग की है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो संघ को इस योजना का बहिष्कार कर देना चाहिए।