निर्माणाधीन पुल व स्टेडियम के शेष कार्य जल्द पूरा करें-डॉ धन सिंह रावत

निर्माणाधीन पुल व स्टेडियम के शेष कार्य जल्द पूरा करें-डॉ धन सिंह रावत
Please click to share News

पौड़ी/श्रीनगर। प्रदेश के उच्च शिक्षा,राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने आज रेलवे द्वारा निर्माणाधीन रानीहाट पुल तथा श्रीकोट में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया। 

उन्होंने पुल के निर्माण कार्य को माह अक्टूबर तक तथा स्टेडियम के निर्माण कार्य को सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित निर्माणदायी संस्था के पदाधिकारी को दिए। 

डॉ. रावत ने एसडीएम श्रीनगर को निर्देशित करते हुए कहा कि पुल के समीप डंपिंग कूड़े का निस्तारण हेतु प्रपोजल बनाना सुनिश्चित करें । उन्होंने इस दौरान पुल के समीप रेन बसेरा का निरीक्षण करते हुए  पुल एवं रेन बसेरा के समीप ग्रीन जोन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने  संबंधित प्रोजेक्ट मैनेजर को पुल केनिर्माण कार्यों को तीन माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल श्रीकोट स्टेडियम का भी निरीक्षण किया तथा स्टेडियम के शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने व स्टेडियम की सुरक्षा दीवार पर तार लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम के समीप निर्मित शिल्पकार कल्याण समिति के सामुदायिक भवन का सौंदर्यीकरण करने के भी निर्देश दिए। 

इस दौरान उन्होंने विद्या मंदिर श्रीकोट व कोविड-19 टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से अभी तक लग चुके टीकाकरण की जानकारी ली। 

इस अवसर पर मातबर सिंह रावत, अतर सिंह असवाल, एसडीएम श्रीनगर रविन्द्र विष्ट, तहसीलदार सुनील राज, बिकेजे के प्रोजेक्ट मैनेजर आफताब आलम, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यजीत खंडूड़ी, गिरीश पैन्यूली, सुधीर जोशी, विनीत पोस्ती, गणेश भट्ट आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories