कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
नई टिहरी । प्रदेशभर के शहीद सैनिकों के घर आंगन से मिट्टी लेकर जनपद देहरादून में सैन्य धाम स्थल तक लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 21 अक्टूबर से शहीद सम्मान यात्रा निकाली जायेगी। शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाकर बैठकों का आयोजन कर समीक्षा की जा रही है।
इसी क्रम में सैनिक कल्याण मंत्री श्री जोशी द्वारा चम्बा स्थित विकासखण्ड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री श्री जोशी ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार प्रदेश के जनपद देहरादून में प्रदेश सरकार द्वारा सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सैन्य धाम का निर्माण इस परिकल्पना के साथ किया जा रहा है कि जिस प्रकार लोग प्रदेश के चार धामों के दर्शन हेतु पहुंचते हैं उसी प्रकार लोग देहरादून में सैन्य धाम को देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम का निर्माण प्रदेश के शहीदों के आंगन की मिट्टी से किया जा रहा है। सैन्यधाम में लाईट एण्ड साउन्ड शो के माध्यम से शहीदों की वीर गाथाओं को भी सुनाया व दिखाया जाएगा।
शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ जनपद चमोली के ग्राम सवाड़ ब्लाक देवाल एवं जनपद पिथौरागढ़ के ब्लाक मूनाकोट से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को शहीद सम्मान यात्रा एवं शहीद परिजन सम्मान कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने को कहा।
इस दौरान अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन चंद्र मोहन नौटियाल द्वारा उठाई गयी मांग जो स्वाती पावर प्रोजेक्ट भिलंगना से हटाए गये पूर्व सैनिक कार्मिकों से संबंधित है तथा सैनिक विश्राम गृह घनसाली की व्यवस्था से सम्बन्धित थी पर उचित कार्यवाही का आश्वासन सैनिक कल्याण मंत्री द्वारा दिया।
इस अवसर ब्लाक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जीएस चन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी चम्बा डीएन बडोला, इन्द्र सिंह नेगी, बेबी असवाल आदि उपस्थित थे।