त्रिवेंणी घाट ऋषिकेश में इगास महापर्व की पूर्व सन्ध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

त्रिवेंणी घाट ऋषिकेश में इगास महापर्व की पूर्व सन्ध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
Please click to share News

ऋषिकेश। त्रिवेंणी घाट में गढ़ संरक्षण समिति ऋषिकेश द्वारा आयोजित पहाड़ी दिवाली इगास की पूर्व सन्ध्या पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ऋषिकेश नगर निगम की सम्मानित महापौर श्रीमती अनीता ममगांई, जूना अखाड़े के सन्त नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज, पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी , पूर्व दर्जाधारी भाजपा नेता सन्दीप गुप्ता, ऋषिकेश ग्राम सभा के पूर्व प्रधान वेदप्रकाश शर्मा, तुलसी मन्दिर के रवि शास्त्री नें दीप प्रज्ज्वलित कर समस्त देशवासियों को इगास महापर्व पर शुभकामनाएँ प्रेषित की।

इस अवसर पर पहाड़ की संस्कृति पर आधारित विभिन्न झांकियां निकाली गई एवं क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा गढ़वाली गीत इत्यादि प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र विष्ट ने आए हुए सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories