सीडीओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियां जल्द पूरी करने के दिए निर्देश
नई टिहरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप नमामि बंसल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वीप की बैठक ली। आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कोटी कॉलोनी में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कोटी कॉलोनी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी को 4-5 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रत्येक कैंपस अम्बेसडर के माध्यम से 10-10 नए मतदाताओं को कार्यक्रम स्थल पर लाया जाएगा ताकि नए मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के महत्व की बारीकियों से रूबरू कराया जा सके।
नोडल अधिकारी स्वीप ने पिछले विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत से कम मतदान वाले 42 बूथों पर स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिये है। इस हेतु उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। निर्वाचन के दौरान जनपद के 72 बूथों पर रैम्प जबकि 250 बूथों पर रेलिंग की व्यवस्था को लेकर सीडीओ ने जिला समाज कल्याण अधिकारी व अधीक्षण अभियंता लोनिवि को समन्वय स्थापित करते हुए आज शाम तक आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, डीपीओ बबिता शाह, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान के अलावा अन्य अधिकारी भी जुड़े रहे।