Ad Image

वन अनुसंधान संस्थान में मनाया गया “आजादी का अमृत महोत्सव’

वन अनुसंधान संस्थान में मनाया गया “आजादी का अमृत महोत्सव’
Please click to share News

देहरादून।वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन हिन्दी अनुभाग, व.अ.सं. के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आर.पी. सिंह, भा.वा.से. द्वारा की गई। कवि सम्मेलन में देहरादून से आमंत्रित विशिष्ट कवि डॉ. रामविनय सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, डी.ए.वी. कॉलेज, देहरादून, श्री सतीश बंसल, वसंत विहार एवं श्री ओ.पी. खरबंदा (अम्बर), देहरादून के काव्यपाठ एवं गायन से उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्घ हुए। श्री सुबोध वाजपई तथा डॉ. गौरव पाण्डे ने भी रचनाएं सुनाई।

कायर्क्रम का संचालन सयुक्त रूप से श्री शंकर शर्मा सहायक निदेशक (राजभाषा) तथा श्री सुबोध वाजपई, पुस्तकालय सूचना सहायक, ने किया। इस दौरान संस्थान के प्रभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
इससे पूर्व दिनांक 23 फरवरी, 2022 को प्रश्नोत्तरी (क्विज़ प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। इसका संचालन क्विज़ मास्टर के रूप में डॉ. विकास राणा, डॉ. शैलेष पाण्डेय, डॉ. पी.के. वर्मा, एवं श्री लोकेश शर्मा, द्वारा अत्यधिक रोचक ढंग से किया गया। कुलसचिव, श्री एस.के. थॉमस, भा.व.से. के मार्गदर्शन में इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories