Ad Image

बाबा विश्वनाथ एवं जगदीशिला डोली रथ यात्रा 11 मई से होगी शुरू-नैथानी

बाबा विश्वनाथ एवं जगदीशिला डोली रथ यात्रा 11 मई से होगी शुरू-नैथानी
Please click to share News

देहरादून/नई टिहरी। विगत 23 वर्षों से निरंतर जारी बाबा श्री विश्वनाथ एवं मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा आगामी 11 मई 2022 से शुरू होगी ।

इस आशय की जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने दूरभाष पर बताया कि गुरु वशिष्ट एवं व्यवहारिक वेदांत के धनी स्वामी रामतीर्थ जी की तपस्थली उत्तराखंड के टिहरी जनपद स्थित पट्टी ग्यारह गाँव हिंदाव के विशोन पर्वत से दिनांक 11 मई, 2022 दिन बुधवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार के हर की पैडी से डोली स्नान करने के बाद यात्रा आरम्भ होगी।

नैथानी ने बताया कि 30 दिवसीय यह देव दर्शन यात्रा उत्तराखंड के सभी 13 जिलो में 141 देवालय से होते हुए निकलेगी। 10 हजार पांच सौ किलोमीटर की यह यात्रा विश्व शांति, संस्कृत भाषा के उन्नयन, हजार धाम चिह्निकरण, पर्यावरण संरक्षण, उद्यानीकरण, पवित्र धामों से प्लास्टिक एवं पालीथिन प्रतिबंध के लिए जागरूकता अभियान के लिए निकाली जा रही है।

मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि जिन देवालयों से यात्रा निकलती है इसे सरकार को तीर्थाटन सर्किट में रखना चाहिए। यात्रा के बाद वह इस संबंध में वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने बताया कि डोली यात्रा दिनांक 9 जून, 2022 दिन बृहस्पतिवार को गंगा दशहरा के शुभ पर्व पर विशोन पर्वत के नीलाछाड़ में अपने तय कार्यक्रमों के तहत विधि-विधान से सम्पन्न होगी।

यह है डोली यात्रा का रूट चार्ट

हरिद्वार, देहरादून, लक्सियार महासू मंदिर, सेडकुडिया, रायगी देवता, शिकारू नाग मंदिर चंदेली, नागराजा मंदिर क्यारी थौलधार, क्यारी से चंबा, पुनाणू शिवालय टिहरी, सूर्य मंदिर एवं शिव मंदिर पलेठी बनगढ़ टिहरी, कमलेश्वर मंदिर श्रीनगर गढ़वाल, बड़ागांव जोशीमठ, कुरुड़ मां चंदा मंदिर चमोली, गंगेश्वर महादेव धुनारधार गांवली, लाटू देवता चमोली, भराड़ी बाराही बागेश्वर, सतगढ़ पिथौरागढ़, पिथौरागढ़, गोल्जू महाराज चम्पावत, डोल आश्रम अल्मोड़ा, सत्यनारायण मंदिर हल्द्वानी, बाबा तारकनाथ मंदिर रुद्रपुर, गुरुद्वारा जसपुर, कोटद्वार और पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बासुदेव मंदिर गंगानगर बांगर रुद्रप्रयाग, शिवदेई एवं नागेंद्र देवता मंदिर बजीरा लस्या, मालगांव ङ्क्षहदाव, विशोन पर्वत श्री विश्वनाथ मंदिर नीलाछाड़ में यात्रा संपन्न होगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories