31 मई को होगा चंपावत उपचुनाव, 3 जून को मतगणना, आचार संहिता लागू

31 मई को होगा चंपावत उपचुनाव, 3 जून को मतगणना, आचार संहिता लागू
Please click to share News

देहरादून।  चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है। 4 मई को उपचुनाव संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 11 मई को नामांकन भरा जाएगा। 12 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। इसके साथ ही 16 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है। 31 मई को मतदान होंगे तो वही 3 जून को मतगणना की जाएगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद किसी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्यता लेनी अनिवार्य थी जिसे चलते चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री के उपचुनाव के लिए विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा पार्टी की ओर से चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी होंगे। वहीं कांग्रेस ने अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories