Ad Image

योग को दिनचर्या में शामिल करें, स्वास्थ्य के लिए है जरूरी -मीना खाती

योग को दिनचर्या में शामिल करें, स्वास्थ्य के लिए है जरूरी -मीना खाती
Please click to share News

गजा से डीपी उनियाल। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ श्रीमती मीना खाती अध्यक्ष नगर पंचायत गजा, बीर सिंह रावत अध्यक्ष मंडी समिति नरेन्द्र नगर, डा . भास्कर आनन्द शर्मा नोडल अधिकारी ने संयुक्त रूप से मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया । 

श्रीमति मीना खाती अध्यक्ष नगर पंचायत गजा ने योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारी दिनचर्या में शामिल होना चाहिए , स्वास्थ्य के लिए जरूरी भी है। भारत भूमि ऋषि मुनियों की धरती रही है यह पुरातन काल से ही हमारी पहचान,व संस्कृति है । दुनिया में योग भारत की ही देन है । 

बीर सिंह रावत अध्यक्ष मंडी समिति नरेन्द्र नगर ने कहा कि नगर पंचायत गजा में योगाभ्यास शिविर आयोजित कर हमारे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिला है उन्होंने कहा कि आधुनिक खान-पान से शरीर में जो विकृतियां आ जाती हैं उसके लिए योग करना चाहिए ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेन्द्र सिंह खाती वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत अभियान योग से ही संकल्प लिया जायेगा। 

नोडल अधिकारी डाॅ भास्कर आनन्द शर्मा, अजय रणाकोटी , नीरज भट्ट ,डा.राममणी दुबे ने योग का महत्व बताते हुए योगाभ्यास भी कराया । 

इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक भजन सिंह कैंतुरा, बचनसिंह खडवाल , श्रीमति पुष्पा खडवाल , रमेशनयाल , दयालसिंह सजवाण , आनन्द सिंह खाती , रघुबीर सिंह खाती , सोबत सिंह चौहान , गौरब सिंह खाती , गौरब , कु. रमा , वंशिका खाती , सक्षम उनियाल, सिम्मी खाती ,दिलवीर सिंह रावत ,गौरब खत्री, रोशन विजल्वाण , सहित दर्जनों पुरुषों, महिलाओं व बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories