Ad Image

करंट लगने से नेपाली मूल के युवक की मौत, विद्युत विभाग के अधिकारी मौन

करंट लगने से नेपाली मूल के युवक की मौत, विद्युत विभाग के अधिकारी मौन
Please click to share News

 बिग ब्रेकिंग। नई टिहरी। आज दिनाँक 8/6/22 को कोतवाली नई टिहरी पर सूचना मिली कि मोलधार k ब्लॉक में एक ब्यक्ति की बिजली के तार से करन्ट लगने से मृत्यु हो गई,इस सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक मय हमराही कर्मचारियों के मौके पर पहुँचा तो मोलधार k ब्लॉक में सड़क से नीचे सिल्वर ऑक के पेड़ पर  जमीन से करीबन 15 मीटर की ऊँचाई पर एक ब्यक्ति करन्ट से झुलसा हुआ अटका हुआ था,मौके पर मौजूद लोग से मृतक के बारे में जानकारी की गई तो मौजूदा लोगो द्वारा बताया गया कि उक्त ब्यक्ति पेड़ पर चढ़कर लोहे के सरिये से लकड़ी को खींच कर सुखी लकड़ियां तोड़ रहा था,  कि अचानक पेड़ के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करन्ट लग गया, मृतक के साथ काम करने वाले कालूराम पुत्र भरत बहादुर में बताया कि मृतक नेपाली मूल का है और नेपाल से 2 महीने पहले ही यहाँ मजदूरी करने आया था । तथा वर्तमान में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट मोलधार,नई टिहरी में मजदूरी का काम कर था ,जो आज काम से छुट्टी होने के बाद शाम 5:30 बजे खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने निकला था। जिसकी लकड़ी तोड़ते समय करन्ट लगने से मृत्यु हो गयी, मृतक का शव पेड़ पर अटका होने के कारण नगरपालिका से क्रेन मंगाकर फायर सर्विस ,नई टिहरी के कर्मचारियों की मदद से मृतक का शव नीचे उतार कर जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया, नावक्त होने के कारण शव की पंचायतनामा की कार्यवाही कल अमल में लायी जाएगी।

मृतक का नाम पता
नरेश बहादुर पुत्र जगमोहन बहादुर निवासी ग्राम काला बंजर पुलिस स्टेशन गुलरिया जिला बरदिया नेपाल उम्र 30 वर्ष।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories