Ad Image

कोटेश्वर बांध परियोजना में हिंदी कार्यशाला का परियोजना महाप्रबंधक एके घिल्डियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

कोटेश्वर बांध परियोजना में हिंदी कार्यशाला का परियोजना महाप्रबंधक एके घिल्डियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
Please click to share News

नई टिहरी। आज कोटेश्वर बांध परियोजन में हिंदी कार्यशाला का शुभारंभ परियोजना महाप्रबंधक एके घिल्डियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

महाप्रबन्धक (परियोजना) द्वारा सर्वप्रथम कोटेश्वर बांध परियोजना में विभागाध्यक्षों के साथ वर्ष 2022- 23 की प्रथम तिमाही की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता की गयी। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया कि राजभाषा, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन अपने-अपने कार्यालय में आवश्यक करवाये। 

इस मौके पर डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक (मा.सं. एवं प्रशा) ने विभागाध्यक्षों को अवगत कराया कि जिन विभागों में कर्मचारियों को टंकण आदि में दिक्कत आ रही हो वह हिंदी अनुभाग के माध्यम से टंकण प्रशिक्षित करवाये जायेंगे।

कोटेश्वर बांध परियोजना के 30 कर्मचारियों को हिंदी कार्यशाला में आमंत्रित संकाय प्रतिनिधि श्री डी.एस. रावत एवं श्री इन्द्रराम नेगी, प्रबन्धक (हिंदी) दद्वारा कार्यालयों में राजभाषा हिंदी में काम-काज बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार की विधियों से अवगत कराया गया एवं कार्यालय के काम-काज को सरलता से कैसे किया जा सकता है इसके लिए यूनिकोड के माध्यम से एवं अनुवाद इत्यादि कार्यों हेतु इन्टर नेट के माध्यम से किन-किन विधियों का उपयोग किया जा सकता है प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

कार्यशाला में अपर महाप्रबंधक एचके जिंदल, वीके गोयल, उप महाप्रबंधक बीएस पुंडीर, एनके भट्ट, विजय बहुगुणा, एसएस नेगी, सीएमओ डॉ.श्रीनिवास, उपप्रबंधक जनसम्पर्क आर डी ममगाई आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories