चम्बा नई टिहरी मार्ग दो बसों में टक्कर

नई टिहरी। चम्बा नई टिहरी मार्ग पर टीसीआर के पास दो बसों में भिड़ंत से कुछ यात्री घायल होने बताए जा रहे हैं। 108 मौके पर पहुंची है। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है राहत बचाव कार्य जारी है । इस दुर्घटना में कई सवारियों को चोटें आयी है सवारियो में चीख-पकार पुकार मची है। खबर अपडेट की जा रही है।