सीएम धामी कल जाख नैलचामी में श्रीमद्भागवत कथा में करेंगे प्रतिभाग
 
						नई टिहरी। प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 18 जुलाई, 2022 को जनपद टिहरी गढ़वाल तहसील घनसाली के जाख नैलचामी पहुंचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मा. मुख्यमंत्री जी समय 12:15 बजे पुलिस लाइन मैदान हैलीपैड रेसकोर्स देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 12:45 बजे ग्राम जाख, पट्टी नैलचामी, अस्थाई हैलीपैड टिहरी पहुंचेंगे। समय 12:50 से 13:30 बजे तक क्षेत्रीय विधायक श्री विनोद कंडारी के आवास पर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में प्रतिभाग कर 13:30 बजे ग्राम जाख, पट्टी नैलचामी, अस्थाई हैलीपैड टिहरी गढ़वाल से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 13:35 बजे जीआईसी ठेला हैलीपैड टिहरी गढ़वाल पहुंचेगे तथा वहां से समय 13:40 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 13:45 बजे ग्राम पुंडोली टिहरी गढ़वाल पहुँचकर अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पैतृक आवास ग्राम पुंडोली (हडियाणा) में उनके परिजनों से भेंट करेंगे। तत्पश्चात समय 14:10 बजे ग्राम पुंडोली टिहरी गढ़वाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 14:15 बजे जीआईसी ठेला हैलीपैड टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे तथा 14:20 बजे वहां से जीटीसी हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर
जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा समस्त व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी नामित किये गये हैं। उन्होंने समस्त अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा से अपने-अपने दायित्वों का निर्वह्न करने के आदेश दिये हैं।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			