पालिकाध्यक्ष देवप्रयाग के पत्र का डीएम पौड़ी ने लिया संज्ञान, बाह बाजार पुल मरम्मत के दिए निर्देश
नई टिहरी/देवप्रयाग। नगर पालिका देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल के अन्तर्गत वार्ड सं0-4 बाह बाजार देवप्रयाग (गढ़वाल) के अलकनन्दा नदी के झूला पुल की जीर्ण-शीर्ण स्थिति के सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने डीएम पौड़ी को पत्र लिखकर पुल मरम्मत/नव निर्माण का अनुरोध किया था। जिस पर डीएम पौड़ी ने लोनिवि श्रीनगर को पुल निर्माण के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी अधिकारी, कृते जिलाधिकारी, गढ़वाल ने अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग श्रीनगर गढ़वाल को पत्र लिखा है कि माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के पत्र संख्या-236/ / झूला पुल निर्मा० विष0/ 2022-23 दिनांक 25.06.2022 जिसके माध्यम से अध्यक्ष जी द्वारा अवगत कराया गया है कि नगर पालिका परिषद देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत अलकनन्दा नदी के ऊपर बने झूला पुल की स्थिति अत्यन्त ही जर्जर हो गयी है। पुल पूर्ण रूप से जीर्ण-शीर्ण हो गया है जिसमें कि कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। उक्त पुल 140 वर्षों से भी अधिक पुराना हो चुका है। जोकि देवप्रयाग पैदल मार्ग को एक किनारे से दूसरे किनारे को जोड़ता है।
उक्त क्षेत्रांतर्गत अवस्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा आवागमन हेतु इसी मार्ग / पुल का उपयोग किया जाता है। अध्यक्ष द्वारा वर्णित प्रकरण के सम्बन्ध में पूर्व में भी आपको आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। अध्यक्ष द्वारा जनहित में वर्णित झूला पुल को मरम्मत / नव निर्माण करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अतः जनहित के दृष्टिगत प्रकरण पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने का कष्ट करें।
आपको बता दें कि काली कमली धर्मशाला पौड़ी गढ़वाल, सरस्वती शिशु मंदिर पौड़ी गढ़वाल, सरस्वती विद्या मंदिर पौड़ी गढ़वाल संस्कृत संस्थान पौड़ी गढ़वाल ,रघुनाथ कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल, भारतीय स्टेट बैंक पौड़ी गढ़वाल, उत्तरांचल ग्रामीण बैंक पौड़ी को तहसील टिहरी गढ़वाल, नगर पालिका परिषद देवप्रयाग,टिहरी गढ़वाल, पर्यटक आवास टिहरी गढ़वाल, प्राथमिक विद्यालय टिहरी गढ़वाल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टिहरी गढ़वाल, ओंकार आनंद पब्लिक स्कूल , रघुनाथ मंदिर, संगम घाट को आपस में मिलाने वाला यह पुल पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल का मिलन केंद्र भी कहा जाता है। पुल की हालत बहुत खराब है और इसकी प्लेटों के बीच में बहुत जगह आ चुकी है। पुल की जर्जर स्थिति सुबह-सुबह स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए मौत का कारण बन सकती है । परंतु बार बार लिखित शिकायत करने के बाद भी लोक निर्माण विभाग श्रीनगर इस पर कोई भी कार्रवाई करने के मूड में नहीं लगता। शायद वह किसी हादसे की इंतजार में है।