breaking news: गैस रिसाव से एसडीएम समेत कई की हालत खराब, अस्पताल भर्ती
उत्तराखंड। ऊधमसिंह नगर से आज सुबह बड़ी खबर आई है कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर के रिसाव की गन्द से एसडीएम समेत कई लोगों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत अस्पताल पहुंचे और हालचाल जाना।
आज सुबह उद्यमसिंहनगर में एक कबाड़ी दुकान में रखे गैस सिलेंडर से अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया। सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। गैस की चपेट में आकर कई लोग बेहोश हो गए।
सूचना पर एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, और पुलिस जवान मौके पर गए थे किएसडीएम और कुछ अन्य लोग भी गैस रिसाव की चपेट में आ गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गैस का रिसाव होने से वहां आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। साथ ही उल्टी होने की समस्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बेहोश हुए करीब 34 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है।