डीएम के निर्देशानुसार जिला पंचायत ने ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान किया तेज
टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान अब गति पकड़ने लगा है। इसी कड़ी में जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान तेज कर दिया है।
जिला पंचायत के अपर मुख्याधिकारी संजय खंडूरी के दिशा निर्देशन में ग्रामीण इलाकों में जहां डेंगू से बचाव के लिए साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के संबंध में जिला पंचायत टिहरी द्वारा जनपद के विभिन्न ग्रामीण बाजारों में बैनरों एव पौम्पलेटों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।