टिहरी महोत्सव आयोजन को लेकर हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा

टिहरी महोत्सव आयोजन को लेकर हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता एवं विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में कल सोमवार को देर सांय जिला सभागार में टिहरी महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव आयोजन की तिथि, स्थान, प्रतिस्पर्धाएं, थींम, प्रतीक चिन्ह, टैग लाइन आदि के संबंध में चर्चा की गई।
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने टिहरी महोत्सव में संस्कृति, साहित्य, पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, पलायन रोकथाम आदि पर कार्यशालाएं, गोष्ठी आदि प्रतिस्पर्धाएं करवाने का सुझाव दिया गया। साथ ही महोत्सव की थींम ग्लोबल वर्मिंग, पर्यावरण सुरक्षा, सतत् विकास विषय पर प्रस्तावित करने तथा एक इवेंट होली पर भी रखने का सुझाव दिया गया।
जिलाधिकारी ने सीडीओ को निर्देशित किया कि टिहरी महोत्सव के प्रतीक चिन्ह डिजाइन करने तथा टेग लाइन को लेकर जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारियों से सुझाव मांग लंे। कहा कि सटीक एवं बेहतर सुझाव उपलब्ध कराने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टिहरी महोत्सव के उद्घाटन से लेकर समापन तक के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर 10 दिन के अंदर प्रस्ताव उपलब्ध करायें।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, साहासिक खेल विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories