दूसरे दिन घाट पर हाट कार्यक्रम मे स्थानीय उत्पाद एवं पहाड़ी व्यंजन सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहे
ऋषिकेश 1 अप्रैल 2023। पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.),जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय घाट पर हाट कार्यक्रम से अंतर्गत त्रिवेणी घाट पर गंगा स्वछता जागरुकता रेली निकाली।
साथ ही आस्था पथ एवं त्रिवेणी घाट में गंगा के तटों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्वयंसेवी ने पर्यटक एवं स्थानीय लोगों से गंगा तटों को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया स्वयंसेवी गंगा के तटों की सफाई की ओर एकत्रित कूड़े एवं पॉलिथीन का निस्तारण किया दूसरे दिन घाट पर हाट कार्यक्रम मे स्थानीय उत्पाद एवं व्यंजन सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर नमामि गंगे प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है गंगा हमारी मां है। गंगा के कारण कई लोगों को जीवन मिला है। प्रत्येक नागरिक को गंगा स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा लगातार यहां अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
समाजसेवी एवं पर्यावरणविद गंगा सेवा समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने कहा हम सभी को गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए ना खुद गंदगी फैलाएं और ना ही दूसरों को गंदगी फैलाने दें इसके लिए हमें स्वयं पहल करनी होगी और लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा तभी हम दूसरे के सामने एक आदर्श प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस अवसर पर निज़ाम आलम पीयूष गुप्ता, साक्षी तिवारी, संजना गुप्ता, नितेश तन्मय ठाकुर,,सोनी वर्मा रवीना माधुरी, आकाश, सुषमा, सुनैना, लक्ष्मी, प्रियंका, महेंद्र, अनुज पाल, नीरज शर्मा, कुसुम, अनामिका आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।