डीएम ने मानसिक दिव्यांगों का सर्वे करने के लिए टीम गठित करने के दिए निर्देश

डीएम ने मानसिक दिव्यांगों का सर्वे करने के लिए टीम गठित करने के दिए निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 04 अगस्त, 2023। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र टिहरी की जिला प्रबन्ध समिति एवं समाज कल्याण की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में मानसिक दिव्यांगों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए समाज कल्याण एवं चिकित्सा विभाग को संयुक्त टीम गठित कर विस्तृत सर्वे कराने के निर्देश दिये गये। सीएमओ को डीडीआरसी के मरम्मत/पुर्ननिर्माण से संबंधित इस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने, समाज कल्याण अधिकारी को समस्त विभागों को नये निर्माण कार्यों में दिव्यांगों हेतु समस्त सुविधाएं मुहैया कराने एवं कार्यालयों में व्हील चियर आवश्यकता संबंधी पत्र प्रेषित करने तथा आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से दिव्यांगों का सर्वे कराने के निर्देश दिये गये। एलडीएम को दिव्यांगों द्वारा व्यवसाय हेतु आवेदन किये गये ऋण प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिव्यांगों के मध्य स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने तथा निर्वाचन हेतु दिव्यांग आईकॉन चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये गये।
जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान ने बताया कि जनपद मंे 8512 दिव्यांगों मंे से 8076 के यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड बन चुके हैं। 583 मानसिक दिव्यांगों को कैम्प के माध्यम से प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाआंे/पेंशन योजनाओं, छात्रवृत्ति योजनाओं, अनु.जाति उपयोजना निर्माण कार्य की वित्तीय प्रगति से अवगत कराया गया।
बैठक मंे सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ मनु जैन, सीएमएस अमित राय, ईई लोनिवि डी.एम.गुप्ता,एलडीएम मनीष कुमार, एडीईओ एस.एल. शाह, एडीपीआरओ शिवराज चौहान, एसएओ बाल विकास राजेन्द्र सिंह नकोटी, ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति (राड्स) रानीपोखरी से सुशील बहुगुणा, जे.पी. बडोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories