उत्तराखंडशासन-प्रशासन

डिस्ट्रिक स्मार्ट कन्ट्रोल रूम की स्थापना को 2 करोड़ की राशि प्राप्त

Please click to share News

खबर को सुनें

उत्तरकाशी। जनपद में नवाचार के तहत डिस्ट्रिक स्मार्ट कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था! जिस हेतु जनपद को केन्द्र सरकार से रुपये 2 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है! इसी क्रम में जनपद में डिस्ट्रिक स्मार्ट कन्ट्रोल रूम की स्थापना को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित कर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि डिस्ट्रिक स्मार्ट कन्ट्रोल रुम कलक्ट्रेट परिसर में स्थित गंगोत्री भवन में स्थापित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को 6 माह के भीतर डिस्ट्रिक स्मार्ट कन्ट्रोल रूम को तैयार करने के निर्देश दिये।

बता दें कि डिस्ट्रिक स्मार्ट कन्ट्रोल रूम से जनपद के सभी सरकारी कार्यालय, यमुनोत्री व गंगोत्री धाम, चारधाम यात्रा मार्ग, पुलिस थाने, खनन पट्टे क्षेत्र, शराब के गोदाम आदि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जुड़े रहेगें ताकि इन क्षेत्रों में हो रही गतिविधियों पर नजर बनायी रखी जा सके। डिस्ट्रिक स्मार्ट कन्ट्रोल रूम में ऐसी व्यवस्था भी स्थापित की जा रही है कि जिलाधिकारी समय-समय पर अपने कार्यालय से तीर्थ यात्रियों को अनाउन्समेंन्ट के माध्यम से सम्बोधित कर सकेंगे। डिस्ट्रिक स्मार्ट कन्ट्रोल रूम को वीसेट कनैक्शन से जोड़ा जायेगा ताकि किसी आपदा के दौरान जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में स्थापित दूरसंचार कनेक्टिीविटी सिस्टम खराब होने पर वैकल्पिक तौर पर वीसेट कनेक्शन से केन्द्र व राज्य कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क स्थापित किया जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, डीआईओ एनआईसी सर्वेशमणि मिश्रा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!