पुलिस ने नाबालिग अपहृता को नोएडा से बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नाबालिग अपहृता को नोएडा से बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 सितम्बर। थाना मुनिकीरेती पर वादनी राधा (काल्पनिक नाम) द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष के घर से बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 76/2023 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती टि0ग0 के सुपुर्द की गयी।
प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा नाबालिग अपह्ता की बरामदगी हेतु गहन सुरागरसी पतारसी की गयी। गठित टीम द्वारा सर्विलांस और मैनुअल सूचना एकत्रित कर गहन विश्लेषण किया गया।
दिनांक 03.09.2023 को उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती टि0ग0 द्वारा हमराह पुलिस के साथ नाबालिग अपहृता को ग्रेटर नोएडा उ0प्र0 से अभि0 सुमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिह-19 निवासी- म0न0 185/3 गली न0 1 टुण्डानगर जौहरीपुर दिल्ली के कब्जे से बरामद कर अभि0 को गिरफ्तार किया गया। अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय में पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम में उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती, हे0का0 137 सुनील सैनी म0का0 वैशाली , का0 नजाकत एसओजी शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories